छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी शुरू हो गयी है। इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। बताया जा रहा है कि कोयला खनन मामले में आज छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी चल रही है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन (Congress National Convention) से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी शुरू हो गयी है। इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। बताया जा रहा है कि कोयला खनन मामले में आज छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी चल रही है।
रायपुर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। बता दें कि, नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है।
सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची है। बताया जा रहा है कि जिनके ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की है, वो सीएम भूपेश बघेल के बेहद ही करीबी बताए जा रहे हैं।
भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों को दुरुपयोग का आरोप
बता दें कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वह ऐसा करके हमें डराना चाहती है पर हम डरने वाले नहीं हैं।