HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके साथियों पर शिंकजा, ED कर रही है पूछताछ

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके साथियों पर शिंकजा, ED कर रही है पूछताछ

संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली स्थित आवास पर दिनभर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड में हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) से दिल्ली शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ आज शनिवार को भी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी संजय सिंह के साथी से भी पूछताछ कर रही है। संजय सिंह (Sanjay Singh) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली स्थित आवास पर दिनभर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड में हैं।

पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  ईडी ने कल संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं आज ईडी ने संजय सिंह (Sanjay Singh) के करीबी विवेक त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया है। विवेक त्यागी ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं।

पढ़ें :- Cash For Job Scam : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दी

ईडी को शराब घोटाला मामले में संजय सिंह (Sanjay Singh) से जुड़े तीन लोगो के बारे में पता चला है। जिसमें से सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजकर बुला गया है। जबकि तीसरे व्यक्ति जिसने डिलीवरी मैन बनकर संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर पर कैश को सर्वेश मिश्रा तक पहुंचाया था। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला केस में सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है।

मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं: संजय सिंह

वहीं, कोर्ट में जाते समय संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मीडिया से कहा, यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं। वहीं, संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आप कार्यकर्ता दिल्ली, पंजाब समेत अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...