यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का वीडिया वायरल होने के बाद इस पर विवाद बढ़ने लगा है। इस मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अरफा खानम शेरवानी, ट्विटर इंडिया के आसिफ खान और ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का वीडिया वायरल होने के बाद इस पर विवाद बढ़ने लगा है। इस मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अरफा खानम शेरवानी, ट्विटर इंडिया के आसिफ खान और ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज की गई है।
दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता अमित आचार्य ने ये शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले गाजियाबाद के लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, बुर्जुग का वीडियो वायरल होने पर विधायक ने लोनी बार्डर थाने में राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। विधायक ने तीनों पर इस भ्रामक पोस्ट को शेयर करने का आरोप लगाया है।
वहीं, एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि, सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने और भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने कहा कि गाजियाबाद में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर बात करते हुए पूरी घटना का विवरण दिया और बताया कि किस तरह कुछ लोगों ने प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया।