HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान नेताओं ने कमेटी के सभी सदस्यों को बताया ​सरकार समर्थक, कहा-इन पर भरोसा नहीं

किसान नेताओं ने कमेटी के सभी सदस्यों को बताया ​सरकार समर्थक, कहा-इन पर भरोसा नहीं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। आज सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों को सरकार समर्थक बताया है। उनका कहना है कि, सरकार इस आंदोलन को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें :- CM रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सपा नेत्रियों के खिलाफ FIR दर्ज, अखिलेश पर दिये बयान का किया था विरोध

किसान संगठनों ने कहा कि कमेटी के सदस्य भरोसेमंद नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने लेख लिखे हैं कि कृषि कानून किस तरह से किसानों के हित में हैं। कमेटी का गठन केंद्र सरकार की शरारत है। किसान नेताओं ने ऐलान किया कि वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और इसे जारी रखेंगे।

किसान नेताओं ने कहा, ”कमेटी में शामिल लोगों के जरिए सरकार यह चाहती है कि कानून रद्द ना हो। वहीं, 26 जनवरी का कार्यक्रम अपने तय समय के अनुसार होगा। वह शांतिपूर्ण होगा और उसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा” उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है कि हम लाल किला फतह करने जा रहे है। हम लाल किला नहीं जा रहे हैं। इसकी रूपरेखा 15 जनवरी को रखेंगे।

 

पढ़ें :- UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का ज्यादा नहीं करना होगा इंतजार, बोर्ड के ताजा नोटिस से मिले ये संकेत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...