HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. आखिरकार 47 साल बाद सामने आई प्लेन क्रैश की वजह, दुर्घटना में गई थी कई नेताओं की जान

आखिरकार 47 साल बाद सामने आई प्लेन क्रैश की वजह, दुर्घटना में गई थी कई नेताओं की जान

मलेशिया में एक टॉप सीक्रट फाइल को आखिरकार 47 साल बाद सार्वजनिक कर दिया गया। 47 साल पहले हुए विमान हादसे में कई बड़े राजनेताओं की जान गई थी। इस विमान हादसे के बाद मलेशिया की सरकार ने फाइल को गुप्त रखा था और हादसे को सार्वजनिक नहीं किया था। लोगों की तरफ से इस रिपोर्ट को सावर्जनिक करने की लगातार मांग की जा रही थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Malaysia Case: मलेशिया में एक टॉप सीक्रट फाइल को आखिरकार 47 साल बाद सार्वजनिक कर दिया गया। 47 साल पहले हुए विमान हादसे में कई बड़े राजनेताओं की जान गई थी। इस विमान हादसे के बाद मलेशिया की सरकार ने फाइल को गुप्त रखा था और हादसे को सार्वजनिक नहीं किया था। लोगों की तरफ से इस रिपोर्ट को सावर्जनिक करने की लगातार मांग की जा रही थी। ऐसे में मलेशिया की सरकार ने 1976 में हुए विमान हादसे की फाइल को सार्वजनिक कर दिया है। फाइल से खुलासा हुआ है कि विमान हादसे की वजह उसमें सामान का ठीक से नहीं भरा जाना था, जिस वजह से वह विमान क्रैश हुआ।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

मलेशिया सरकार ने 21 पेज की जानकारी बुधवार को सार्वजनिक की है, उसके अनुसार, जो विमान हादसे का शिकार हुआ, वो ऑस्ट्रेलिया की सरकारी एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बना था। विमान सबाह राज्य की राजधानी कोटा किनाबालु जा रहा था, जब वह समुद्र में समा गया था। इस विमान हादसे में सबाह राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री तुन फुआद स्टीफेंस और राज्य के आवास मंत्री, वित्त मंत्री और संचार मंत्री की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि विमान में किसी तरह की कोई खराबी थी या फिर आग लगने की घटना या विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान में तय मानकों से ज्यादा सामान भरा गया था और उसे ठीक तरह से भी नहीं भरा गया था, जिसकी वजह से विमान का हवा में संतुलन बिगड़ा और यही उसके हादसे की वजह बनी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...