तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) व सूबे की के चंद्रशेखरराव (K Chandrasekhar Rao) पर बड़ा हमला बोला है। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुझ पर 24 केस लगाए हैं, वो मेरी छाती पर 24 मेडल medal लगाए हैं।
नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) व सूबे की के चंद्रशेखरराव (K Chandrasekhar Rao) पर बड़ा हमला बोला है। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुझ पर 24 केस लगाए हैं, वो मेरी छाती पर 24 मेडल medal लगाए हैं।
मुझ पर 24 case लगाए – वो मेरी छाती पर 24 medal हैं!
क्या KCR पर case लगाए? नहीं, क्योंकि मोदी-KCR एक हैं।
मोदी के हाथ में Remote control है – एक button ED वाला, एक CBI वाला।
मोदी button दबाते भी नहीं, सिर्फ़ Remote control दिखाते है – जैसे ही दिखाते हैं, KCR बैठ जाते हैं।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते
हम… pic.twitter.com/dvse4TqT36
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2023
उन्होंने सवाल किया कि क्या के चंद्रशेखरराव (KCR) पर मोदी सरकार ने केस (Case) लगाए? नहीं, क्योंकि मोदी व केसीआर (KCR) एक ही हैं। मोदी के हाथ में रिमोट कंट्रोल (Remote Control) है और एक बटन (Button) ईडी (ED) वाला, एक सीबीआई (CBI) वाला है।
मोदी बटन (Button) दबाते भी नहीं, सिर्फ़ रिमोट कंट्रोल (Remote Control) दिखाते हैं। जैसे ही दिखाते हैं, के चंद्रशेखरराव (KCR) बैठ जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम इन दोनों को हराने जा रहे हैं। पहले अभी तेलंगाना में और फिर दिल्ली में हराएंगें।