HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर, दो ट्रक ड्राइवर समेत सात की मौत

अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर, दो ट्रक ड्राइवर समेत सात की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। जहरीली शराब पीने से सात लोगों की जान चली गयी है। इसमें दो ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। वहीं, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से कई की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि पांच लोगों की मौत शराब से हुई है, जबकि दो लोगों का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। जहरीली शराब पीने से सात लोगों की जान चली गयी है। इसमें दो ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। वहीं, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से कई की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि पांच लोगों की मौत शराब से हुई है, जबकि दो लोगों का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों गांवों में एक ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं। गुरुवार को यहां से लोगों ने शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिससे सात लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। हालांकि दो लोगों की मौत का कारण प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...