जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) को सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि सीबीआई (CBI) की तरफ से उन्हें 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) को सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि सीबीआई (CBI) की तरफ से उन्हें 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था।
इसी मामले में सीबीआई (CBI) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पूर्व राज्यपाल ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर मिला था। सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी। सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे दी गई रिपोर्ट के संबंध में सीबीआई कुछ स्पष्टीकरण चाहती है।
आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया।
सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है।
ये तो होना ही था।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
एक चीज और होगी… 'गोदी मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2023
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की खबर आने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, ‘आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया। सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है। ये तो होना ही था। एक चीज और होगी… ‘गोदी मीडिया’ अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।’
पुलवामा घटना पर मोदी सरकार को घेरा था
बता दें कि, सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में पुलवामा घटना को लेकर मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। सत्यपाल मलिक के इन दावों के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी थी। विपक्ष की तरफ से लगातार सरकार को घेरा जाने लगा था। वहीं, अब सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।