लखनऊ। कोविड वैक्सीनेशन के बीच यूपी में मंगलवार से ड्राई रन की शुरूआत हो गयी है। इसके बीच सीएम योगी लोहिया संस्थान में वैक्सीनेशन का ट्रायल देखेन के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही वैक्सीन लगाई जाएं। इस दौरान सीएम ने कहा कि सबसे पहले 9 लाख हेल्थे वर्करों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को, तत्पश्चात पचास साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्राई रन को पूरी गंभीरता एवं प्रतिबद्धता से करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/qGjBDnvW1P
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 5, 2021
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बता दें कि, लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।