घोसी उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। घोसी उपचुनाव में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। 16वें राउंड तक उन्होंने करीब 22 हजार वोटों से बढ़त बना ली है।
Ghosi Upchunav Result: घोसी उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। घोसी उपचुनाव में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। 16वें राउंड तक उन्होंने करीब 22 हजार वोटों से बढ़त बना ली है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान काफी पीछे हो गए हैं। हालांकि, अभी भी करीब 16 राउंड से ज्यादा की काउंटिंग बची हुई है। ऐसे में अभी नतीजों को लेकर इंतजार करना होगा।
सपा नेताओं के चेहरे पर बढ़ी खुशी
घोसी में समाजवादी पार्टी के नेता के बढ़त देख समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे पर खुशी दिख रही है। सोशल मीडिया पर सपा के नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही घोसी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है।
ओपी राजभर को लगेगा झटका
बता दें कि, घोसी चुनाव के रिजल्ट का सबसे ज्यादा असर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर देखने को मिलेगा। दरअसल, पूर्वांचल की कई सीटों पर ओपी राजभर अपना दबदबा मानते हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद उनकी ये पहली परीक्षा भी है। अगर समाजवादी पार्टी ये सीट जीतती है तो ओपी राजभर को झटका लगना तय है।