HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghosi Upchunav Result: सुधाकर सिंह ने बनाई बढ़त, 16वें राउंड में करीब 22 हजार वोटों से आगे

Ghosi Upchunav Result: सुधाकर सिंह ने बनाई बढ़त, 16वें राउंड में करीब 22 हजार वोटों से आगे

घोसी उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। घोसी उपचुनाव में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। 16वें राउंड तक उन्होंने करीब 22 हजार वोटों से बढ़त बना ली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ghosi Upchunav Result: घोसी उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। घोसी उपचुनाव में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। 16वें राउंड तक उन्होंने करीब 22 हजार वोटों से बढ़त बना ली है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान काफी पीछे हो गए हैं। हालांकि, अभी भी करीब 16 राउंड से ज्यादा की काउंटिंग बची हुई है। ऐसे में अभी नतीजों को लेकर इंतजार करना होगा।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

सपा नेताओं के चेहरे पर बढ़ी खुशी
घोसी में समाजवादी पार्टी के नेता के बढ़त देख समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे पर खुशी दिख रही है। सोशल मीडिया पर सपा के नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही घोसी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है।

ओपी राजभर को लगेगा झटका
बता दें कि, घोसी चुनाव के रिजल्ट का सबसे ज्यादा असर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर देखने को मिलेगा। दरअसल, पूर्वांचल की कई सीटों पर ओपी राजभर अपना दबदबा मानते हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद उनकी ये पहली प​रीक्षा भी है। अगर समाजवादी पार्टी ये सीट जीतती है तो ओपी राजभर को झटका लगना तय है।

 

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...