Goa Election 2022 : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) से पहले सोमवार को कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष अलेक्सो रेजिनाल्डो लोरेंको (Working President Alexo Reginaldo Lourenco) ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा (Resignation From Assembly Membership) दे दिया है। इसके साथ ही पार्टी की 40 विधानसभा सीटों में पार्टी की संख्या घटकर दो रह गई है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस (Congress) के दो अन्य नेताओं ने भी हाल ही में राज्य में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
Goa Election 2022 : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) से पहले सोमवार को कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष अलेक्सो रेजिनाल्डो लोरेंको (Working President Alexo Reginaldo Lourenco) ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा (Resignation From Assembly Membership) दे दिया है। इसके साथ ही पार्टी की 40 विधानसभा सीटों में पार्टी की संख्या घटकर दो रह गई है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस (Congress) के दो अन्य नेताओं ने भी हाल ही में राज्य में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
अलेक्सो रेजिनाल्डो लोरेंको टीएमसी में हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस ने पिछले सप्ताह आगामी राज्य चुनावों के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित की थी। बता दें कि इसमें लोरेंको का नाम भी शामिल था। इससे नाराज दक्षिण गोवा जिले में कर्टोरिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोरेंको ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष लोरेंको ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक, वह जल्द ही ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) में शामिल हो सकते हैं।
इस महीने की शुरुआत में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए थे। 2017 गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं। सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। लेकिन 13 सीटें हासिल करने वाली भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ करते हुए सरकार बना ली। लोरेंके के इस्तीफा देने के बाद अब विधानसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक रह गए हैं।
उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में चुनावों की घोषणा अगले साल जनवरी के पहले पखवाड़े में होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पंजाब का दौरा किया था। सूत्रों ने कहा कि मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्रा और आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडेय अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गोवा में राज्य चुनाव मशीनरी और राज्य प्रशासन के साथ चर्चा करेगा।