HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Akshaya Tritiya पर सोने के वायदा रेट में भारी गिरावट, चांदी भी घटी, जानें आज के रेट

Akshaya Tritiya पर सोने के वायदा रेट में भारी गिरावट, चांदी भी घटी, जानें आज के रेट

अक्षय तृतीया पर्व पर शुक्रवार को सोने व चांदी के वायदा भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:15 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 68 रुपये यानी 0.14 फीसदी की टूट के साथ 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया पर्व पर शुक्रवार को सोने व चांदी के वायदा भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:15 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 68 रुपये यानी 0.14 फीसदी की टूट के साथ 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 94 रुपये यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 47,851 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का रेट 47,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 103 रुपये यानी 0.15 फीसदी की टूट के साथ 70,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे थे। इसी तरह सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 87 रुपये यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 71,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71,602 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 0.10 डॉलर यानी 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 1,824.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 3.65 डॉलर यानी 0.20 फीसद की टूट के साथ 1,823.07 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 0.02 डॉलर यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 27.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 26.95 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...