HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold-Silver Price : 24 कैरेट सोने की कीमत 2,613 रुपये की बड़ी गिरावट,चांदी 4500 रुपए तक लुढ़की

Gold-Silver Price : 24 कैरेट सोने की कीमत 2,613 रुपये की बड़ी गिरावट,चांदी 4500 रुपए तक लुढ़की

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को 3000 अंक से ज्यादा की भारी गिरावट हुई है। इसके बीच सोने और चांदी के दाम भी घट गए है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 2,613 रुपये घटकर 88,401 रुपये पर पहुंच गई है। इससे पहले सोने की कीमत 91,014 रुपये थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को 3000 अंक से ज्यादा की भारी गिरावट हुई है। इसके बीच सोने और चांदी के दाम भी घट गए है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 2,613 रुपये घटकर 88,401 रुपये पर पहुंच गई है। इससे पहले सोने की कीमत 91,014 रुपये थी। वहीं, चांदी की कीमत भी 4,535 रुपये गिरकर 88,375 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि इससे पहले चांदी का दाम 92,910 रुपये प्रति किलो था। इससे पहले, 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपये और 3 अप्रैल को सोने ने 91,205 रुपये का सबसे ऊंचा दाम दर्ज किया था।

पढ़ें :- अप्रैल में सोना अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ ₹93,300 शिखर पर पहुंचा, कहां रुकेगी सोने की रफ्तार?

दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 83,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 90,530 रुपए है।

मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 82,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 90,380 रुपए है।

कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,850 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90,380 रुपए है।

चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 82,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 90,380 रुपए है।

पढ़ें :- Alert : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमे​जन और फ्लिपकार्ट पर 99 फीसदी बिक रहा है नकली प्रोडक्ट, गोदामों पर छापेमारी मिले में नकली ISI लेबल वाले सामान

भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 82,900 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 90,430 रुपए है।

सोने और चांदी की गिरावट का कारण

अजय केडिया, डायरेक्टर, केडिया एडवाइजरी के अनुसार, इस साल अब तक सोने ने लगभग 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में शेयर बाजार में हो रही गिरावट से निवेशक अपने नुकसान की भरपाई के लिए सोने में प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। इससे सोने में बिकवाली बढ़ी है और यह कुछ समय तक जारी रह सकती है। इसका असर यह है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और गिर सकती है।

गोल्ड के लिए उम्मीदें

हालांकि, जियो-पॉलिटिकल तनाव के कारण सोने को समर्थन मिल रहा है, और गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है, जिससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। इसके कारण इस साल सोने की कीमत 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। गिरते बाजार के बीच सोने और चांदी में कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन वैश्विक स्थितियों और गोल्ड ETF निवेश के कारण सोने की मांग बनी हुई है, और आगे इसकी कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

पढ़ें :- New Rule from 1 April : नये वित्त वर्ष से कई अहम बदलाव लागू होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

कीमत क्रॉस चेक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

कैश पेमेंट न करें, बिल लें
सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...