Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के रेट में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को 24 कैरेट सोना 51974 रुपये पर खुला, जो बुधवार के बंद रेट से 60 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51766 रुपये पर आ गई है। जबकि, 22 कैरेट 47608, 18 कैरेट 38980 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30404 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इसमें जीएसटी (GST) और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के रेट (Gold and Silver Rates) में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को 24 कैरेट सोना 51974 रुपये पर खुला, जो बुधवार के बंद रेट से 60 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51766 रुपये पर आ गई है। जबकि, 22 कैरेट 47608, 18 कैरेट 38980 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30404 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इसमें जीएसटी (GST) और ज्वैलर का मुनाफा (jeweler’s profit) नहीं जुड़ा है।
वहीं गुरुवार को चांदी 1171 रुपये गिरकर होकर 56650 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4280 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18358 रुपये सस्ती है।
जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह है भाव
24 कैरेट सोने पर 3 फीसदी जीएसटी (GST) यानी 1559 रुपये जोड़ लें । तो इसका रेट 53533 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसदी मुनाफा यानी 5353 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 58886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58359 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसदी मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसदी मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64184 रुपये में देगा।