HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda Train Accident : ट्रेन चालक का ऑडियो वायरल, दुर्घटना के तुरंत बाद रोते हुए दी थी जानकारी

Gonda Train Accident : ट्रेन चालक का ऑडियो वायरल, दुर्घटना के तुरंत बाद रोते हुए दी थी जानकारी

Gonda Train Accident :  गोंडा जिले के पिकौरा गांव के पास मोतीगंज व झिलाही रेलवे स्टेशन (Motiganj and Jhilahi Railway Station) के मध्य दोपहर पौने तीन बजे चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद लोको पायलट (चालक) त्रिभुवन बुरी तरह से घबरा गये।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gonda Train Accident :  गोंडा जिले के पिकौरा गांव के पास मोतीगंज व झिलाही रेलवे स्टेशन (Motiganj and Jhilahi Railway Station) के मध्य दोपहर पौने तीन बजे चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद लोको पायलट (चालक) त्रिभुवन बुरी तरह से घबरा गये। किसी तरह मोबाइल से फोन पर मैकेनिकल विभाग (Mechanical Department) को हादसे की जानकारी दी।

पढ़ें :- Gonda Train Accident : गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने, हादसे की पता चल गई वजह

पूर्वोत्तर रेलवे के मैकेनिकल विभाग (Mechanical Department) में तैनात रेल कर्मचारी योगेश शर्मा (Railway Employee Yogesh Sharma)से उन्होंने रोते हुए पूरी घटना बताई। बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान मैकेनिकल विभाग (Mechanical Department) से योगेश लोको पायलट त्रिभुवन को बार-बार हिम्मत से काम लेने की सलाह देते सुने जा रहे हैं। कहा कि घबराइये नहीं आपके पास जल्दी ही रिलीफ टीम पहुंचेगी।

एक और शव मिला अब तक चार लोगों की मौत

एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक और रेलयात्री का शव मिला है। पलटे एसी कोच को हटाने के बाद गिट्टी और बजरियों के बीच यह शव दबा मिला है। रेलयात्री के शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। चार्ट से नाम व हुलिया का मिलान करके जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में अब तक मृतकों की संख्या चार हो गयी।

रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की जान जा चुकी है। कुल 33 घायलों में 31 रेल यात्रियों का सीएचसी मनकापुर(CHC Mankapur) , महाराजा देवीबख्श सिंह मेडिकल कॉलेज गोंडा (Maharaja Devi Baksh Singh Medical College Gonda) और शहर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इसके अतिरिक्त मरणासन्न हालात में गोंडा से लखनऊ रेफर किये गये दो अन्य घायलों का ट्रॉमा सेंटर लखनऊ (Trauma Center Lucknow) में ऑपरेशन किया गया।

पढ़ें :- Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, सीएम योगी ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के दिए निर्देश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...