HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News : ऑनलाइन रेल टिकट खरीदते वक्त करें ये काम, सिर्फ 35 पैसे में पैसेंजर्स को मिलेगा10 लाख रुपये का बीमा कवर

Good News : ऑनलाइन रेल टिकट खरीदते वक्त करें ये काम, सिर्फ 35 पैसे में पैसेंजर्स को मिलेगा10 लाख रुपये का बीमा कवर

ओडिशा (Odisha) के बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस मौत ने कइयों को आजीवन दर्द भी दे दिया, जिसे वापस करना नामुमकिन है। लेकिन, एक छोटी सी जागरुकता ऐसे परिवारों को कुछ हद तक आर्थिक मदद जरूर दे सकती है। इसके लिए यात्रियों को महज 35 पैसे में यात्रा इंश्योरेंस करना होता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर । ओडिशा (Odisha) के बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस मौत ने कइयों को आजीवन दर्द भी दे दिया, जिसे वापस करना नामुमकिन है। लेकिन, एक छोटी सी जागरुकता ऐसे परिवारों को कुछ हद तक आर्थिक मदद जरूर दे सकती है। इसके लिए यात्रियों को महज 35 पैसे में यात्रा इंश्योरेंस करना होता है।

पढ़ें :- 12 Congress MLA Suspend: ओडिशा में विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 12 विधायकों को किया निलंबित, जानें- पूरा मामला

इससे 10 लाख रुपये तक की राहत मिल सकती है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)  से जब ऑनलाइन टिकट (Online Ticket )  लेते हैं तो उसमें ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance)  का ऑप्शन आता है। अगर इसे सलेक्ट करते हैं तो इसके लिए केवल 35 पैसे देने होते हैं।

इसके बदले आईआरसीटीसी (IRCTC)  10 लाख रुपये तक का बीमा कवर करता है। टिकट बुकिंग के समय ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का ऑप्शन लेकर नॉमिनी सहित अन्य डिटेल भरना होगा। इसके बाद कुछ होने पर यह रकम परिजनों को मिलेगी।

आईआरसीटीसी (IRCTC)  के अधिकारियों के मुताबिक, टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के दौरान इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनने के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC)  की ओर से भेजे गए इंश्योरेंस फार्म को भरना जरूरी है। इसके बाद ही ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) सही माना जाएगा। लेकिन, 90 फीसदी लोग इसे नजर अंदाज कर देते हैं। जकि, यह सुविधा सभी यात्रियों के लिए है।

फर्स्ट एसी से लेकर स्लीपर श्रेणी के लोगों को मिलेगा लाभ

पढ़ें :- Shocking news: हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही दसवीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, लोगों के उड़े होश

आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों के मुताबिक, ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग (Online Train Ticket Booking) कराने के दौरान आईआरसीटीसी (IRCTC)  पैसेंजर्स को 35 पैसे में 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस करता है। इसकी कई श्रेणियां हैं। दुर्घटना के दौरान अगर पैसेंजर की मौत हो जाती है तो उसे 10 लाख रुपये, घायल होने और दिव्यंगता होने पर साढ़े सात लाख रुपये बीमा कवर किया जाता है। यह सुविधा ट्रेन के फर्स्ट एसी में सफर करने वालों से लेकर स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए है।

साइबर कैफे से बुकिंग के दौरान होती है भूल

रेलवे के अधिकारियों की माने तो 30 से 40 फीसदी लोग साइबर कैफे की मदद से ऑनलाइन या आईआरसीटीसी (IRCTC)  के वेंडर से टिकट बुक कराते हैं। इस दौरान वह ओटीपी (OTP)  के कारण अक्सर अपना नंबर नहीं डालते हैं, जिसकी वजह से यात्रियों तक ट्रैवल इंश्योरेंस या मेल नहीं पहुंचता है। इस दौरान संचालक भी इसका ऑप्शन नहीं भरता है। इसकी वजह से लोग इससे चूक जाते हैं।

इतनी मिलेगी बीमा की राशि

मौत होने पर 10 लाख रुपये, 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर भी।
सात लाख पांच हजार रुपये आंशिक तौर पर दिव्यांग होने पर।
दो लाख रुपये घायल होने पर।

पढ़ें :- आदित्य ठाकरे, बोले- दिल्ली में इलेक्शन फेयर नहीं, इंडिया गठबंधन को एकजुट रहना होगा, चुनाव आयोग के आशीर्वाद से जीती भाजपा

टिकट बुक कराते समय ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का ऑप्शन आता है। इस पर टिक करने पर मेल और मैसेज के जरिये यात्रियों से नामिनी की पूरी जानकारी मांगी जाती है। इसके बदले महज 35 पैसे ही लगते हैं। यात्री अगर इसे भरते हैं तो कोई हादसा होने पर आईआरसीटीसी (IRCTC)  की तरफ से बीमा कवर की सुविधा दी जाती है।- अजीत सिन्हा, सीआरएस (CRS), आईआरसीटीसी (IRCTC)  , लखनऊ (Lucknow)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...