देशभर के 9 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, इस महीने उनके खाते में पैसे आने वाले हैं। दरअसल, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) के लाभार्थियों को योजना की 14वीं किस्त मिलने जा रही है। केंद्र सरकार (Central government) की ओर से इसको लेकर जानकारी साझा की गयी है।
Pm Kisan Yojna : देशभर के 9 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, इस महीने उनके खाते में पैसे आने वाले हैं। दरअसल, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) के लाभार्थियों को योजना की 14वीं किस्त (14th installment) मिलने जा रही है। केंद्र सरकार (Central government) की ओर से इसको लेकर जानकारी साझा की गयी है।
भारत सरकार की बेवसाइट के मुताबिक, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी (DBT) के जरिए 18 हज़ार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) यानी कि पीएम किसान के तहत सरकार सभी पात्र किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत सरकार साल में 6,000 रुपये तीन किस्तों में देती है। यह पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाता है। हाल ही में पीएम किसान पोर्टल पर फॉर्मर्स कार्नर में ही एक और सुविधा जोड़ी गई है। इसके बाद अब लाभार्थी अपने मोबाइल पर PM Kisan Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 13 वीं किस्त (13th installment) 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की गई थी।