कनाडा में रह रहे छात्रों पर मंडरा रहा निर्वासन का खतरा कुछ समय के लिए टल गया है। इस मामले में भारत सरकार के प्रयास से छात्रों को स्टे ऑर्डर मिला है। इस फैसले में भारत ने कनाडा का धन्यवाद किया
नई दिल्ली। कनाडा में रह रहे छात्रों पर मंडरा रहा निर्वासन का खतरा कुछ समय के लिए टल गया है। इस मामले में भारत सरकार के प्रयास से छात्रों को स्टे ऑर्डर मिला है। इस फैसले के लिए भारत ने कनाडा का धन्यवाद किया और कहा कि इस मामले में छात्रों की कोई गलती नहीं, उनके साथ वीजा फ्रॉड हुआ है। जिसको देखते हुए छात्रों के साथ मानवीय रुख अपनाया जाए।
दरअसल, पिछले दिनों कनाडा प्रशासन की ओर से भारतीय छात्रों पर फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप लगाए गए थे। जिसको लेकर छात्रों को निर्वासन की धमकी दी गयी थी। जिसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस मुद्दे पर कनाडा सरकार के साथ संपर्क में थे। टोरोंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी काफी प्रयास किया। इस दौरान कनाडा के अधिकारियों से निष्पक्ष रहने और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की गयी थी।