बताया जा रहा है कि चोटिल खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिसके कारण वो टीम में वापसी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर एशिया कप तक टीम में वापसी कर सकते हैं।
नई दिल्ली। वनडे विश्व कप को लेकर तैयारियां तेज हो गईं है। अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप की शुरूआत होगी। इससे पहले टीम इंडिया ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे पहले एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें टीम इंडिया शामिल होगी। इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि चोटिल खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिसके कारण वो टीम में वापसी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर एशिया कप तक टीम में वापसी कर सकते हैं।
वहीं, केएल राहुल को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी ऋषभ पंत को थोड़ा समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। वह अगले महीने आयरलैंड में टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। बुमराह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने धीरे-धीरे ज्यादा ओवर फेंकनी शुरू की है।
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने भी एनसीए में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है। बताया जा रहा है कि, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन सितंबर में एशिया कप के लिए बुमराह को शामिल करना चाह रहे हैं। ऐसे में वह भारतीय टीम के साथ आयरलैंड जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा।