HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Good News : बिना खेले भारत Emerging Asia Cup के फाइनल में , खिताब के लिए पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर

Good News : बिना खेले भारत Emerging Asia Cup के फाइनल में , खिताब के लिए पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर

भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए हॉन्गकॉन्ग से गुड न्यूज (Good News) आई है। भारत ए क्रिकेट टीम (India A Cricket Team) ने महिला एमर्जिंग एशिया कप (Women’S Emerging Asia Cup) के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना पाकिस्तान या बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए हॉन्गकॉन्ग से गुड न्यूज (Good News) आई है। भारत ए क्रिकेट टीम (India A Cricket Team) ने महिला एमर्जिंग एशिया कप (Women’S Emerging Asia Cup) के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना पाकिस्तान या बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा। भारतीय महिलाओं ने बिना खेले फाइनल में एंट्री मारी है। भारत को सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ना था, लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला नहीं खेला जा सका। प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के आधार पर भारतीय टीम को आसानी से फाइनल का टिकट मिल गया।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

बारिश की भेंट चढ़ा सेमीफाइनल

बता दें कि भारत को 19 जून यानी सोमवार को श्रीलंका से सेमीफाइनल में भिड़ना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच न हीं खेला जा सका। इस टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का भी प्रावधान है, लेकिन मंगलवार को भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। यानी रिजर्व डे के दिन भी भारी बरसात की वजह से मुकाबला नहीं खेला जा सका।

फाइनल 21 को खेला जाएगा

मौजूदा टूर्नामेंट में भारत को अभी तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है। वहीं 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। भारत ने मेजबान हॉन्कॉन्ग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी वहीं नेपाल और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया । फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

बारिश की भेंट चढ़ते ही दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया

12 जून से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच ही पूरे ओवर के खेले जा सके हैं, जबकि मलेशिया बनाम यूएई मैच 5 ओवर का खेला गया था। इसके बाद मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ते गए। यदि फाइनल मुकबला भी बारिश की भी चढ़ता है तब दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...