HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News : श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की आई तारीख, पीएम मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को विराजेंगे श्रीराम

Good News : श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की आई तारीख, पीएम मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को विराजेंगे श्रीराम

देश में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व समाप्ति के तुरंत बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या में उत्सवों का दौर शुरू हो जाएगा। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha of Shri Ramlala) 22 जनवरी 2024 को होगी। पीएम मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में दिन में 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच शुभ मूहुर्त में श्रीराम मंदिर में विराजेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। देश में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व समाप्ति के तुरंत बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या में उत्सवों का दौर शुरू हो जाएगा। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha of Shri Ramlala) 22 जनवरी 2024 को होगी। पीएम मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में दिन में 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच शुभ मूहुर्त में श्रीराम मंदिर में विराजेंगे। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha of Shri Ramlala) 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र (Mrigashira Nakshatra) में होगी। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का अनुष्ठान 16 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?

उसी दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा। 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा विधान जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में 16 जनवरी से विधान शुरू हो जाएगा। उस दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा। 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यह शोभायात्रा रामनगरी के पांचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी। 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ कर दी जाएगी, जिसमें वास्तु पूजन, वरुण पूजन आदि होगा।

प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha)  के बाद उतारी जाएगी आरती श्रीराम मंदिर ट्रस्ट (Shri Ram Mandir Trust) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 19 जनवरी को अग्निस्थापना और 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाए गए 81 कलशों के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कर्मकांड किया जाएगा। 21 जनवरी को रामलला को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा और 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha of Shri Ramlala) की जाएगी। इसमें षोडशोपचार के बाद मूर्ति का अक्षत पूजन होगा। उसके बाद नए मंदिर में विराजमान रामलला की पहली आरती उतारी जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...