HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़क पर चलते हुए ‘हवाई’ सफर का अहसास तो हो ही रहा है सरकार…केशव मौर्य पर शिवपाल यादव का पलटवार

सड़क पर चलते हुए ‘हवाई’ सफर का अहसास तो हो ही रहा है सरकार…केशव मौर्य पर शिवपाल यादव का पलटवार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डाक्टर मोहन सिंह यादव जी ने शपथ लिया है। सपा बहादुर अखिलेश यादव जी का PDA (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े उखड़े हैं। सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बंदायू में क्यों नहीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है। सोशल मीडिया पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था, जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव जवाब दिया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डाक्टर मोहन सिंह यादव जी ने शपथ लिया है। सपा बहादुर अखिलेश यादव जी का PDA (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े उखड़े हैं। सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बंदायू में क्यों नहीं।

डिप्टी सीएम के इस बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, हम समाजवादी लोग तो चाहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें, लेकिन इसके पहले आप कौशांबी में एक हवाई पट्टी भी बना दें, अगर आपकी सरकार में सुनी जा रही है तो? वैसे भी पूरे प्रदेश में सड़क पर चलते हुए ‘हवाई’ सफर का अहसास तो हो ही रहा है सरकार।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...