HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Grammy Awards 2023: रिकी केज ने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर बनाया इतिहास, विरासत में मिला संगीत

Grammy Awards 2023: रिकी केज ने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर बनाया इतिहास, विरासत में मिला संगीत

संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह का ऐलान हो चुका है। 65वें ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर देश को एक बार फिर गौरवांवित किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Grammy Awards 2023: संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह का ऐलान हो चुका है। 65वें ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर देश को एक बार फिर गौरवांवित किया। प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम अवॉर्ड शेयर किया. पिछले साल ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ही बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में दोनों को ग्रैमी अवार्ड दिया गया था।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

रिकी केज ने बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी में क्रिस्टीना एगुइलेरा (‘एगुइलेरा’), द चैनस्मोकर्स (‘मेमोरीज … डू नॉट ओपन’), जेन इराब्लूम (‘पिक्चरिंग द इनविजिबल- फोकस 1′), निडरोसडोमेन्स जेंटेकोर और ट्रोंडेहेम्सोलिस्टिन (‘तुवाह्युन- बीटिट्यूड्स फॉर ए वुंडेड वर्ल्ड’) को हराकर यह सम्मान अपने नाम किया।

हैरी स्टाइल्स
ग्रैमी 2023  में सबसे पहला अवॉर्ड  हैरी स्टाइल्स को मिला। हैरी स्टाइल्स ने अपने एल्बम ‘हैरी हाउस’ के लिए ‘बेस्ट पॉप वोकल एल्बम’ के लिए ग्रैमी जीता।

रिकी जब वे 8 साल के थे तो बैंगलुरु शिफ्ट हो गए थे। डेंटल कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान वे संगीत से जुड़े। पढ़ाई के दौरान वे एक रॉक बैंड का हिस्सा बन गए थे और यहीं से उन्हें म्यूजिक का शौक लगा। केज ने की बोर्ड आर्टिस्ट के तौर पर कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2003 में उन्होंने अपना स्टूडियो सेटअप किया।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...