HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat Bridge Collapse: पुल टूटने के बाद इस तरह जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते दिखे लोग

Gujarat Bridge Collapse: पुल टूटने के बाद इस तरह जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते दिखे लोग

गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 130 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, अभी भी रेस्क्यू जारी है। दरअसल, 142 साल पुराने संस्पेशन पुल के अचानक टूटने से 400-500 लोग नीचे बह रही मच्छु नदी में गिर गए। पुल के टूटते ही हड़कंप मच गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 130 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, अभी भी रेस्क्यू जारी है। दरअसल, 142 साल पुराने संस्पेशन पुल के अचानक टूटने से 400-500 लोग नीचे बह रही मच्छु नदी में गिर गए। पुल के टूटते ही हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई: केजरीवला

आनन—फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना में अभी तक करीब 130 लोगों से ज्यादा की जान चली गयी है। वहीं, इस घटना के बाद वहां पर भगदड़ मच गया। हादसे के बाद जहां कई लोग नदी में ही डूब गए तो वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए छटपटाते दिखे। कुछ लोग नदी से तैरकर किनारे पर भी आ गए। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- अमेरिका ,बोला- बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना युनूस सरकार की जिम्मेदारी

इसमें देखा जा सकता है कि पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी नदी तैरकर किनारे पर आने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि नदी में इतने लोगों के गिरने की वजह से स्थानीय प्रशासन को भी रेस्क्यू चलाने में दिक्कत आईं। राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी उतारा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...