HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat Election 2022: जानिए आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी कहां से लड़ेंगे चुनाव? केजरीवाल ने किया ऐलान

Gujarat Election 2022: जानिए आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी कहां से लड़ेंगे चुनाव? केजरीवाल ने किया ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'किसान , बेरोज़गार युवाओं ,महिलाओं ,व्यापारी के लिए सालों तक आवाज़ उठाने वाले इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे। भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है। मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को पार्टी किस सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी। वहीं, अब आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)  ने इस असमंजस्य की स्थिति को समाप्त कर दिया है।

पढ़ें :- IND vs UAE U19 Asia Cup: यूएई की टीम 137 रनों पर ढेर; युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी, भारत को मिला 138 रन का टारगेट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘किसान , बेरोज़गार युवाओं ,महिलाओं ,व्यापारी के लिए सालों तक आवाज़ उठाने वाले इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे। भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।’

पढ़ें :- दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ के एलान से चढ़ा सियासी पारा, विपक्ष ने राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ पेश किया महाभियोग का प्रस्ताव

बता दें कि, इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) राजनीति में आने से पहले पत्रकार थे। न्यूज चैनल में काम करने के दौरान गढ़वी ने डांग और कपरादा जिले में वृक्षों की कटाई से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की थी। इस मामले में करीब 150 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ था, इसके बाद से मीडिया जगत में गढ़वी का नाम चर्चा में आ गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...