गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के जल्द ही ऐलान होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि एक—दो दिनों के अंदर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। अगर एक—दो दिनों के अंदर चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होता है तो चुनाव में देरी की भी आशंका जताई जा रही है।
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के जल्द ही ऐलान होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि एक—दो दिनों के अंदर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। अगर एक—दो दिनों के अंदर चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होता है तो चुनाव में देरी की भी आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि, पिछली बार के विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान बनासकांठा में बाढ़ आई थी, जिसके कारण तारीखों के ऐलान में देरी हुई थी। लेकिन, फिर भी निर्वाचन आयोग द्वारा 25 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। 2017 के चुनाव दो चरणों में आयोजित किए गए थे। वहीं, 2022 के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
चुनाव के ऐलान को पहले से ही देरी हो गई है। चुनाव आयोग की टीम ने 16 से 18 अक्तूबर के बीच गुजरात का दौरा किया था। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि दिवाली के बाद आयोग चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अब गुजरात में चुनाव को लेकर सभी की धड़कनें तेज हो गईं है।