यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वे शुरू हो गया। ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर में पहुंचकर सर्वे का काम शुरू कर दिया।
Gyanvapi Survey : यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Mosque Complex) का ASI सर्वे शुरू हो गया। ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर में पहुंचकर सर्वे का काम शुरू कर दिया। टीम पत्थर के टुकड़े, दीवार, नींव और दीवारों की कलाकृतियां, मिट्टी और और उसका रंग और अवशेष की प्राचीनता के तथ्यों को जुटाएगी। वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के अनुसार, ASI को 4 अगस्त तक अपनी सर्वे रिपोर्ट अदालत को सौंपनी है।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दोपहर दो बजे सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दोबारा सुनवाई करेगा। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन कमेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) से सटे मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले सोमवार को वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश पर एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू किया।
उधर अंजुमन कमेटी की तरफ से पेश सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील हुजैफा अहमदी ने बेंच से कहा, शुक्रवार को सर्वे का आदेश दिया गया। हमें अपील का मौका नहीं मिला और सर्वे शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, आदेश में खुदाई लिखा है तो हमें अपील का मौका मिलना चाहिए।
SC में ASI ने भरोसा दिलाया है कि एक हफ्ते तक ज्ञानवापी में कोई खुदाई नहीं की जाएगी। अभी सिर्फ माप, फोटोग्राफी और रडार इमेजिंग ही की जा रही है।