HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जन्मोत्सव पर कर रहे हैं सुंदरकांड का पाठ? तो न करें ये गलती

Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जन्मोत्सव पर कर रहे हैं सुंदरकांड का पाठ? तो न करें ये गलती

हिन्दू धर्म में हनुमान जी को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है। हनुमान जी की उपासना के लिए आज का दिन सर्वाधिक उत्तम है, ऐसा इसलिए क्योंकि आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2023) पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज के दिन विधि-विधान से हनुमान जी (Hanuman Ji) की उपासना करने से और विशेषरूप से सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ करने से साधकों की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में हनुमान जी को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है। हनुमान जी की उपासना के लिए आज का दिन सर्वाधिक उत्तम है, ऐसा इसलिए क्योंकि आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2023) पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज के दिन विधि-विधान से हनुमान जी (Hanuman Ji) की उपासना करने से और विशेषरूप से सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ करने से साधकों की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है। साथ ही जीवन में धन, ऐश्वर्य, बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है। लेकिन आज यदि आप घर पर सुंदरकांड (Sunderkand)  का पाठ कर रहे हैं तो पहले इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमों का ध्यान जरूर रखें। ऐसा करने से हनुमान जी अपने भक्तों से बहुत प्रसन्न होते हैं।

पढ़ें :- उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने पूरा किया चुनावी वादा, 121 गेट को खुलवाया

हनुमान जन्मोत्सव पर इस विधि से करें सुंदरकांड का पाठ

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ सुबह और शाम चार बजे के बाद किया जाना चाहिए। 12 बजे के बाद इसका पाठ न करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और साधक को पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है।
  • पाठ शुरू करने से पहले एक साफ चौकी रखें और फिर उसपर लाल रंग का नया वस्त्र बिछाएं। फिर उसपर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो स्थापित करें। ऐसा करने के बाद घी का दीपक जलाएं।
  • सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ शुरू करने से पहले श्री राम और हनुमान जी (Hanuman Ji) का आवाहन करें। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि सुंदरकांड पाठ को बिना खत्म किए बीच में ना उठें और न ही किसी से बातचीत करें।
  • सुंदरकांड पाठ (Sundarkand Paath) के दौरान मन में किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार न आने दें और पूर्ण भक्तिभाव से हनुमान जी (Hanuman Ji) की उपासना करने के बाद प्रभु को फल, गुड़-चना, बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करें।
  • पाठ खत्म होने के बाद हनुमान जी की आरती करना ना भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि आरती के बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। आरती के बाद हनुमान जी (Hanuman Ji)  को चढ़ाया गया भोग परिवार के सदस्यों में वितरित करें।

सुंदरकांड पाठ का लाभ

शास्त्रों में बताया गया है कि प्रत्येक मंगलवार और हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) जैसे शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ (Sundarkand Paath) करने से न केवल साधक को हनुमान जी (Hanuman Ji) का आशीर्वाद मिलता है, बल्कि उन्हें मानसिक और आत्मिक शांति प्राप्त होती है। इसके साथ सुंदरकांड का पाठ (Sundarkand Paath)  करने से व्यक्ति बुराई का मार्ग त्यागकर अच्छाई के पथ पर चल पड़ता है। इसके साथ कुंडली में उत्पन्न हो चुके प्रतिकूल ग्रहों के प्रभाव से भी साधक को छुटकारा मिल जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...