HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का दावा-सत्ताधारी कई विधायक हमारे संपर्क में, सीएम खट्टर ने किया पलटवार

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का दावा-सत्ताधारी कई विधायक हमारे संपर्क में, सीएम खट्टर ने किया पलटवार

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंडीगढ। किसान आंदेलन के बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में कई बार विवाद की बात चर्चाओं में आईं थीं। लेकिन पार्टी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं, इस बीच हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा बढ़ा दिया था। सैलजा ने गुरुवार सुबह नई दिल्ली में कहा कि भाजपा, जननायक जनता पार्टी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। अगर हालात बने व जरूरत महसूस हुई तो कांग्रेस, सरकार बनाने के लिए संविधान अनुसार कदम उठाएगी।

पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

वहीं, सैलजा के इस बयान पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के दावे में कितनी सच्चाई है वह उन्हें ही पता है। लेकिन उनको ये भी पता है कि कितने लोग किसके संपर्क में हैं। जरा सावधान रहें, मेरा इतना ही कहना है।

सत्तारूढ़ विधायकों ने कृषि कानूनों को लेकर जताई नाराजगी
कुमारी सैलजा ने कहा कि सत्तारूढ़ विधायकों में नए कृषि कानूनों को लेकर नाराजगी है। सरकार में शामिल विधायक उनसे व कांग्रेस के अन्य विधायकों से बातचीत करते रहते हैं। इस दौरान उनका गुस्सा निकलकर सामने आता है। अनेक विधायक किसान आंदोलन के समर्थन में हैं, लेकिन खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे।

सैलजा ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार जनता व विधायकों का भरोसा खो चुकी है। अगर हालात बने व जरूरत महसूस हुई तो कांग्रेस, सरकार बनाने के लिए संविधान अनुसार कदम उठाएगी। सत्ता का खालीपन बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे, विधायकों की राय अनुसार उसे भरा जाएगा।

 

पढ़ें :- हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...