देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। भारत में रोजाना 3-4 लाख से ज्यादा सामने आए रहे हैं। हर दिन कोरोना को लेकर कुछ न कुछ नया सुनने को आता रहता है। हाल में ऐसी अफवाहें थी कि शराब पीने से कोरोना वायरस नहीं होता। वहीं, शराब पीने वालों के मन में इस बात की भी जिज्ञासा है कि कोरोना वैक्सीन लेने से पहले या बाद में कब तक शराब नहीं पीनी चाहिए? कोविड पर पंजाब की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ. केके तलवार ने इसे लेकर जानकारी दी।
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। भारत में रोजाना 3-4 लाख से ज्यादा सामने आए रहे हैं। हर दिन कोरोना को लेकर कुछ न कुछ नया सुनने को आता रहता है। हाल में ऐसी अफवाहें थी कि शराब पीने से कोरोना वायरस नहीं होता। वहीं, शराब पीने वालों के मन में इस बात की भी जिज्ञासा है कि कोरोना वैक्सीन लेने से पहले या बाद में कब तक शराब नहीं पीनी चाहिए? कोविड पर पंजाब की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ. केके तलवार ने इसे लेकर जानकारी दी।
डॉक्टर तलवार ने कहा कि वैज्ञानिक पर्यवेक्षण के आधार पर यह अनुशंसा की जाती है कि लोगों को कोविड रोधी टीका लगवाने से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक शराब के सेवन से बचना चाहिए। इस दौरान डॉक्टर तलवार ने शराब और कोरोना से जुड़ी अफवाहों पर भी बात की। डॉ. केके तलवार ने बुधवार को लोगों से सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा जिनके मुताबिक शराब कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
उन्होंने कहा कि ज्यादा शराब पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है और इससे उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। तलवार ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ा कि शराब का सेवन वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की गलत धारणा से गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।
उन्होंने कहा, ‘अगर लोग ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करेंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है.’ तलवार ने बताया कि यह सुझाव गलत है कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस मर सकता है. उन्होंने हालांकि कहा कि बहुत कम मात्रा में शराब के सेवन से कोई नुकसान नहीं है.