बालाघाट जिले (Balaghat District) के गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूपखार व मंडला जिले (Mandla District) के मोतीनाला के जंगल में बुधवार सुबह पुलिस की हॉक फोर्स (Hawk Force) और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए है। गोली लगने से एक नक्सली के घायल होने की जानकारी मिली है, जो घने जंगल में भाग निकला है। पुलिस ने उसकी सघन तलाशी शुरू कर दी है।
मंडला। बालाघाट जिले (Balaghat District) के गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूपखार व मंडला जिले (Mandla District) के मोतीनाला के जंगल में बुधवार सुबह पुलिस की हॉक फोर्स (Hawk Force) और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए है। गोली लगने से एक नक्सली के घायल होने की जानकारी मिली है, जो घने जंगल में भाग निकला है। पुलिस ने उसकी सघन तलाशी शुरू कर दी है।
घटनास्थल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla District) व छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। मारे गए नक्सली कान्हा भोरमदेव नक्सली दलम कमेटी के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं। उनके पास से एक एके-47 भी बरामद हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजेश उर्फ नंदा वंजाम उम्र 19 वर्ष पाल गुंडम थाना भेज्जी जिला सुकमा बस्तर का निवासी है। वह भोरमदेव एरिया कमेटी (Bhoramdev Area Committee) का कमांडर बताया गया है। उस पर मध्यप्रदेश सरकार ने तीन लाख, महाराष्ट्र सरकार ने 12 लाख और छत्तीसगढ़ ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था।
इस प्रकार उस पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में ढेर दूसरा नक्सली गणेश उम्र 27 वर्ष साकिन नरगुडा थाना कासनपुर जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र (District Gadchiroli Maharashtra) का निवासी है। वह एरिया कमेटी में जोन कोऑर्डिनेशन टीम प्रभारी था। उसके पास से एसएलआर (SLR) बरामद हुई है। गणेश पर मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने तीन लाख, महाराष्ट्र ने चार लाख, छत्तीसगढ़ ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस तरह वह भी 12 लाख रुपये का इनामी नक्सली था।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
मंडला जिले (Mandla District) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह (Superintendent of Police Gajendra Singh) ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉक फोर्स टीम (Joint Hawk Force Team) ने कान्हा किसली पार्क से आगे सूपखार इलाके में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उन्होंने फोन पर बताया कि पुलिस को इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली, जिसके बाद मंडला-बालाघाट जिले (Mandla-Balaghat District) की संयुक्त हॉक फोर्स टीम (Joint Hawk Force Team) मौके पर पहुंची थी। पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह (Inspector General of Police Sanjay Singh) समेत मंडला-बालाघाट (Mandla-Balaghat) के पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।