Heath Streak Death: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former captain of Zimbabwe cricket team) और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) अब नहीं रहे। मंगलवार को 49 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। हीथ स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे थे। उनको कोलन और लिवर कैंसर था और उनका इलाज साउथ अफ्रीका (South Africa) में चल रहा था, लेकिन वह कैंसर के खिलाड़ी लड़ाई को जीतने में असफल रहे और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Heath Streak Death: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former captain of Zimbabwe cricket team) और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) अब नहीं रहे। मंगलवार को 49 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। हीथ स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे थे। उनको कोलन और लिवर कैंसर था और उनका इलाज साउथ अफ्रीका (South Africa) में चल रहा था, लेकिन वह कैंसर के खिलाड़ी लड़ाई को जीतने में असफल रहे और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
हीथ स्ट्रीक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनायी थी, स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 216 विकेट और शानदार वनडे करियर में 29.82 के औसत से 239 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो स्ट्रीक ने टेस्ट में 1990 रन जबकि वनडे में 2943 रन बनाए। टेस्ट में 1 शतक व 11 अर्धशतक और वनडे में उनके नाम 13 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।
साल 2000 में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हीथ स्ट्रीक को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया था। स्ट्रीक की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 21 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत और 11 में हार मिली, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे। वनडे में स्ट्रीक ने 68 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसमें से 47 में जहां हार मिली तो वहीं 18 मैच टीम ने अपने नाम किए। उनके निधन पर कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है।