HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में Honor ने लॉन्च किया 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और ऑफर्स के बारे में

भारत में Honor ने लॉन्च किया 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और ऑफर्स के बारे में

Honor 90 5G Launch: चीनी ऑनर कंपनी ने भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G Launch) को लॉन्च किया है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 200MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स से लैस हैं। कंपनी ने इस फोन के 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है। फोन को डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Honor 90 5G Launch: चीनी ऑनर कंपनी ने भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G Launch) को लॉन्च किया है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 200MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स से लैस हैं। कंपनी ने इस फोन के 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है। फोन को डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

जानकारी के मुताबिक, ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन (Honor 90 5G Launch Smartphone) की बिक्री 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन के जरिए होगी। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट औऱ 1,600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑनर 90 5जी की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड Magic OS 7.1 पर चलेगा। इसके कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है। साथ ही यहां 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। कंपनी ने फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया है। कंपनी का कहना है कि कुछ यूजर्स अर्ली-बर्ड प्राइस के तहत फोन को क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

इसके अलावा अमेजन पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड धारकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही ग्राहकों के लिए 30 दिन के भीतर फोन को एक्सचेंज करने की सुविधा भी है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...