HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Houthi: सऊदी एयर फोर्स ने हूती विद्रोहियों पर की एयरस्ट्राइक, मारे गए 18 विद्रोही

Houthi: सऊदी एयर फोर्स ने हूती विद्रोहियों पर की एयरस्ट्राइक, मारे गए 18 विद्रोही

सऊदी अरब की एयर फोर्स ने हूती विद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Houthi: सऊदी अरब की एयर फोर्स ने हूती विद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की है। खबरों के अनुसार एयर फोर्स ने 30 एयरस्ट्राइक की हैं। यमन के मध्य प्रांत मारिब में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा रातभर की गई एयरस्ट्राइक में कम से कम 18 हूती विद्रोही मारे गए।

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र

ये हवाई हमला अल-जुबाह जिले के केंद्र में किया गया। यहां पर हूती विद्रोही इकट्ठा हुए थे। इस हमले में 18 हूती विद्रोही मारे गए हैं।

खबरों के अनुसार, पिछले हफ्ते हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी मारिब के अल-जुबाह जिले पर कब्जा जमा लिया है। इस पर कब्जे के लिए यमन के सरकारी बलों और हूती विद्रोहियों के बीच हिंसक लड़ाई हुई थी। इस दौरान भी कई हूती विद्रोही मारे गए थे। सरकारी बलों को सऊदी अरब की ओर से सैन्य मदद मिल रही थी। गठबंधन सेनाएं हवाई हमले कर बलों को मदद पहुंचा रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...