HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 1 जुलाई से कितनी हल्की होने वाली है आपकी जेब, बदलने वाले हैं ये नियम, पढें रसोईगैस की कीमत में हुआ कितना बदलाव

1 जुलाई से कितनी हल्की होने वाली है आपकी जेब, बदलने वाले हैं ये नियम, पढें रसोईगैस की कीमत में हुआ कितना बदलाव

आज 27 तारीख हो गई है तीन दिन के बाद जुलाई महिना लग जाएंगा जुलाई के नए महिने की 1 तारीख से कई चीजों की कीमतों में बदलाव होगे। इन कीमतों के बदलाव से आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज 27 तारीख हो गई है तीन दिन के बाद जुलाई महीना लग जाएगा । जुलाई महीने की 1 तारीख के साथ कई चीजों की कीमतों में बदलाव होगें। इन कीमतों के बदलाव से आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेगा। इन बदलावों में रसोईगैस सेलेंडर की कीमत से लेकर सीएनजी पीएनजी और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।

पढ़ें :- GST Council 55th Meeting: आज जैसलमेर में केंद्रीय वित्तमंत्री करेंगी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग; ये चीजें हो सकती हैं महंगी

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में ये होगा परिवर्तन

विदेश में क्रेडिट कार्ड के द्वारा किए जाने वाले खर्च पर एक जुलाई से टीसीएस शुल्क का प्रावधान लागू होगा। इसके तहत सात लाख रुपये से अधिक खर्च होने पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना होगा। हालंकि शिक्षा एंव चिकित्सा से संबंधित खर्च होने पर यह शुल्क घटकर पांच फीसदी हो जाएगा। वहीं विदेश में शिक्षा के लिए कर्ज लेने वाले करदाताओ को पर 7 लाख से अधिक राशि पर 0.5 फीसदी टीसीएस शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। हर महिने की शुरुआत में सीएनजी और पीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है।

घरेलू रसोई गैस की कीमतो में ये होगें बदलाव

सरकारी तेल कंपनियां हर महिने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती है। पिछले महीने मई और अप्रैल की पहली तारीख को कर्मिशियल रसोई गैस सेलेंडर के दाम में कटौती की गई है। हांलकि घरेलू गैस सेलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया था।

पढ़ें :- RBI On Repo Rate : आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव , जानें EMI बढ़ी या घटी  

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...