HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना संकट के बीच यूपी में कब से खुलेंगे स्कूल-कालेज? बोर्ड परीक्षा पर हो रहा ये मंथन

कोरोना संकट के बीच यूपी में कब से खुलेंगे स्कूल-कालेज? बोर्ड परीक्षा पर हो रहा ये मंथन

उत्तर प्रदेश में कोरो महामारी के बीच बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। हालांकि, कोरोना नियंत्रण तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। गर्मी की छुट्टी के बाद जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज संचालित कराने की तैयारी है। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित चल रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरो महामारी के बीच बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। हालांकि, कोरोना नियंत्रण तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। गर्मी की छुट्टी के बाद जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज संचालित कराने की तैयारी है। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित चल रही हैं।

पढ़ें :- गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन

कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने बेसिक स्कूलों में 20 और माध्यमिक स्कूलों में 15 मई तक शिक्षण कार्य को बंद कर रखा है। वहीं, 20 मई के बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की आने की संभावना को देखते हुए दोनों विभागों ने कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन कराना ही उचित होगा।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शासन से निर्देश के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। वहीं, कोरोना के चलते अभी तक बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं। 20 मई तक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि संक्रमण की वर्तमान स्थिति में परीक्षा कराना संभव नहीं है।

 

पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...