HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Maharajganj:इंडो-नेपाल बार्डर पर हार्डवेयर की दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद

Maharajganj:इंडो-नेपाल बार्डर पर हार्डवेयर की दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद

इंडो-नेपाल बार्डर पर हार्डवेयर की दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: इंडो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती ठूठीबारी कस्बे में बुधवार को खुफिया सूचना पर तहसीलदार निचलौल राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में ड्रग विभाग, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक हार्ड वेयर की दुकान में छापेमारी की। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीली दवाएं व छह लाख नगदी बरामद हुई। इस कार्रवाई में ड्रग कारोबारी व एक महिला पैडलर को हिरासत में लेकर एसएसबी टीम अपने कैंप में पूछताछ कर रही है। इस दबिश से ठूठीबारी कस्बे में हड़कंप का माहौल रहा।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसबी इंटेलिजेंस टीम की सूचना पर ठूठीबारी कस्बे के बीच स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर छापेमारी की गई। टीम में ठूठीबारी कोतवाली के एसओ नीरज राय, एसएसबी के बीओपी इंचार्ज, आबकारी इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव व ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक की संयुक्त टीम शामिल रही। मकान की दूसरी मंजिल से बड़ी मात्रा में नशीली दवा के साथ नगद छह लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। आरोपित कारोबारी अशीष अग्रहरी व एक महिला पैडलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी में यह दवाएं बरामद हुईं: ठूठीबारी कस्बे में हार्डवेयर की दुकान में संयुक्त टीम की छापेमारी में बरामद दवाओं में स्पास्मो प्रक्सिवान 9056 कैप्सूल, फेनार्गन,ऑनरेक्स सिरप 120 शीशी, डाईजीपाम 297 एम्पुल, प्रो मेथाजिन 300 एम्पुल, ब्रूफिन इंजेक्शन 300 एम्पुल शामिल है। बरामद सामान को एनडीपीएस एक्ट में सीज किया गया है। कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई महिला की पहचान कनीज निवासी कोहरगड्डी थाना परसा मलिक के रूप में हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...