HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai India ने Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग की बंद

Hyundai India ने Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग की बंद

ऑनलाइन बुकिंग ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट तक ही सीमित है। Hyundai India ने Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

Hyundai India ने Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है, जिससे यह संकेत मिलता है। कि डीजल विकल्प जल्द ही आधिकारिक रूप से बंद हो सकता है। दोनों मॉडलों में पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट विकल्पों की पेशकश जारी है। इन मॉडलों में डीजल विकल्प की कम मांग इस नवीनतम विकास के पीछे एक कारण हो सकती है। कंपनी ने अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios और Aura दो पेट्रोल इंजन विकल्पों – 1.2-लीटर कप्पा और 1.0-लीटर टर्बो GDi में उपलब्ध हैं। 1.2-लीटर इंजन 6,000rpm पर 82bhp और 4,000rpm पर 114Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी विकल्पों के साथ आता है।

सीएनजी की आड़ में, 1.2-लीटर इंजन 6,000rpm पर 68bhp और 4,000rpm पर 95Nm का टार्क पैदा करता है। सीएनजी विकल्प मैनुअल ट्रांसमिशन तक ही सीमित है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन 6,000rpm पर 99bhp और 1,500rpm पर 172Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Hyundai ने हाल ही में Santro , Grand i10 Nios, Aura और अन्य मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है ।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...