हुंडई कंपनी की गाड़ियों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। हुंडई 10 अगस्त को अपनी मिड साइज एसयूवी हुंडई टक्सन को लॉन्च करने जा रही है,
Hyundai Tucson: हुंडई कंपनी की गाड़ियों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। हुंडई 10 अगस्त को अपनी मिड साइज एसयूवी हुंडई टक्सन को लॉन्च करने जा रही है, आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में कंपनी को इसके लिए 3000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हुंडई कंपनी इस कार के दो मॉडल सिगनेचर और प्लेटिनम में बाजार में उपलब्ध होंगे। ये माना जा रहा है कि हुंडई टक्सन भारत के बाजारों में एक फ्लैगशिप SUV के रुप में आएगी। भारत में आने वाली Hyundai Tucson के अंदर टॉप-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम में ADAS भी दिया गया है।
इन दिनों अगर आप भी कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आप के लिए सुनहरा मौका होगा। इस कार को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ 50,000 की टोकन अमाउंट ऑनलाइन देकर इस कार को ग्राहक नजदीकी आउटलेट्स से खरीद सकते है।