HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ICC World Cup 2023 Ekana Pitch Report : राहुल द्रविड़ ने हटवाई पिच की घास, लगेगा रनों का अंबार

ICC World Cup 2023 Ekana Pitch Report : राहुल द्रविड़ ने हटवाई पिच की घास, लगेगा रनों का अंबार

टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को होने वाले मैच के पहले इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium)  में प्रैक्टिस की है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व विराट कोहली (Virat Kohli) सहित सभी बल्लेबाज नेट पर देर तक पसीना बहाते दिखे। इस दौरान विराट कोहली ने बॉलिंग का भी अभ्यास किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को होने वाले मैच के पहले इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium)  में प्रैक्टिस की है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व विराट कोहली (Virat Kohli) सहित सभी बल्लेबाज नेट पर देर तक पसीना बहाते दिखे। इस दौरान विराट कोहली ने बॉलिंग का भी अभ्यास किया है। टीम इंडिया (Team India) ने इकाना की पिच का भी मुआयना किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  बैठकर उसे देखते नजर आए।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

टीम इंडिया (Team India) के अभ्यास सत्र के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नजरें इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium)  की पिच पर रही। दोपहर बाद वे पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल (Pitch Curator Sanjeev Aggarwal) के पास गए और उन्हें पिच पर मौजूद घास को साफ करने को बोला। कुछ ही देर में ग्राउंड स्टाफ द्रविड़ के निर्देश के अनुसार पिच की सफाई में जुट गया। पिच पर घास हटाए जाने के बाद इतना तो आफ हो गया है कि यहां खूब रन बनेंगे और अगर यह आंकड़ा तीन सौ के पार भी पहुंच गया तो हैरानी नहीं होगी।

विश्वकप के तीन पहले के मुकाबलों में पिच के व्यवहार का आंकलन किया जाए तो यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ होगा। साथ ही स्पिनर भी प्रभाव छोड़़ सकते हैं। कुल मिलाकर अनुमान है कि भारत और इंग्लैंड के इस हाईवोल्टज मुकाबले में गेंद और बल्ले में खासी जंग देखने को मिलेगी, जहां रनों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच सकता है।

कुलदीप से है खास उम्मीद

लखनऊ में होने वाले मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Star Chinaman bowler Kuldeep Yadav) के लिए खास हो सकता है। कानपुर के रहने वाले कुलदीप अभी तक विश्वकप के पांच मैचों में 29.62 की औसत से आठ विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.74 रन रहा, जो उन्हें अन्य गेंदबाजों को अलग बनाता है।

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium)  की बात की जाए तो छह नवंबर 2018 में हुए पहले मुकाबले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारत का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने 32 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। यह मुकाबला भारत ने 71 रन से अपने नाम किया। इसके बाद कुलदीप इस साल 29 जनवरी को लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच को भारत ने छह विकेट से जीता।

हिटमैन रोहित और विराट से बड़ी पारी की आस

इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) के पहले मुकाबले (छह नवंबर-2018 बनाम वेस्टइंडीज, टी-20 मैच) में शतकवीर रोहित शर्मा (61 गेंदों पर 111 रन) से टीम इंडिया (Team India)  को बड़ी पारी की आस होगी। आईपीएल (IPL) के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants)  के खिलाफ हुए मैच में रोहित कमाल नहीं कर पाए और 37 रन ही बना सके। मौजूदा विश्वकप में शानदार फार्म में चल रहे कप्तान रोहित से टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। दूसरी ओर विश्वकप में जबर्दस्त फार्म में चल रहे स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार लखनऊ के मैदान में उतरेगा। इससे पहले आईपीएल (IPL)  के तहत उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से मैच खेला, जहां उन्होंने 31 रन की पारी खेली। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ इनफार्म कोहली बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...