HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. katahal ka kofta: कटहल की वही पुरानी तरीके वाली सब्जी खाकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें कुछ नया ‘कटहल का कोफ्ता’

katahal ka kofta: कटहल की वही पुरानी तरीके वाली सब्जी खाकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें कुछ नया ‘कटहल का कोफ्ता’

कटहल कई लोगो को बहुत पसंद होता है।  आपने अब तक कटहल की सब्जी, अचार, बिरयानी आदि का टेस्ट चखा होगा पर कटहल को कोफ्ता नहीं खाया होगा। अगर आप भी कटहल की वही पुरानी स्टाईल वाली सब्जी खा-खाकर बोर हो गई हैं तो इस नए तरीके को अपना कर देखें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

katahal ka kofta:  कटहल कई लोगो को बहुत पसंद होता है।  आपने अब तक कटहल की सब्जी, अचार, बिरयानी आदि का टेस्ट चखा होगा पर कटहल को कोफ्ता नहीं खाया होगा। अगर आप भी कटहल की वही पुरानी स्टाईल वाली सब्जी खा-खाकर बोर हो गई हैं तो इस नए तरीके को अपना कर देखें।

पढ़ें :- Masala Rajma Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला राजमा की रेसिपी, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

इसकी सामग्री के लिए आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा । घर में ही मौजूद सामग्री से आप लजीज और स्वादिष्ट कटहल का कोफ्ता बना कर अपने परिवार का दिल जीत सकती है। आइए जानते हैं इसको बनाने का तरीका।

कटहल का कोफ्ता बनाने के लिए जरुरी सामग्री-

कटहल – 300 ग्राम

हरी मिर्च 2 बारीक कटी

पढ़ें :- Chinese Bhel: शाम को स्नैक्स खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें चाइनीज भेल, इसे बनाना है बेहद आसान

अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा

हरा धनियां थोड़ा कटा हुआ

नमक स्वादानुसार

बेसन दो बड़ी चम्मच

तेल कोफ्ते तलने के लिये

पढ़ें :- Recipe of Malai Kofta: फटाफट नोट कर लें मलाई कोफ्ते की रेसिपी, एक बार खाएंगे तो बार बार खाने का करेगा मन

टमाटर 2

काजू 9-10

जीरा आधा छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच

धनियां पाउडर एक छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच

पढ़ें :- Recipe of spicy baby potatoes: आज लंच या डिनर में ट्राई करें चटपटा बेबी पोटैटो की रेसिपी, पूरी या पराठे के साथ करें सर्व

गरम मसाला एक चौथाई छोटी चम्मच

कटहल का कोफ्ता बनाने का ये है तरीका-

कटहल का कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले कटहल को थोड़ा पानी डालकर कुकर में उबल लें। एक सीटी आने पर गैस बन्द कर दीजिए। इसके बाद कटहल को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनियां, नमक और बेसन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिए। कोफ्ते बनाने के लिए मिश्रण तैयार है।

अब कढ़ाई में तेल  गरम कर लिजिए। मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण लेकर गरम तेल में डालिए। एक-एक कर सारे कोफ्ते ब्राउन होने तक तलिए। कोफ्ते तैयार है। इसकी करी बनाने के लिए काजू को आधा घंटे के लिए पानी में भीगने दीजिए। टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सी में बारीक पीस लीजिए।

एक कढाई में 2 टेबिल स्पून तेल डालकर गरम करें। गरम तेल में जीरा, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालिए। अब इसमें पिसा हुआ टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर तेल छोड़ने तक भूने। अब एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिए। तरी में उबाल आने दें अब इसमें गरम मसाला और हरा धनियां डाल दीजिए। तरी में कोफ्ते डाल कर ढक दीजिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...