Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Corona के बाद Depression से बचना है, तो जरूर अपनाएं ये गजब की Damage Therapy

Corona के बाद Depression से बचना है, तो जरूर अपनाएं ये गजब की Damage Therapy

By आराधना शर्मा 
Updated Date

उत्तर प्रदेश: डिप्रेशन के दौरान इंसान को अपने आप को संभालना बहुत बड़ी बात होती है। क्योंकि वह अपनी ओवरथिंकिंग को रोक नहीं पाते हैं। हालांकि कोरोना काल में कोविड से उभरने के बाद कई लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

लेकिन सही समय पर इसका इलाज मिलना भी जरूरी है। ताकि इस बीमारी से बाहर आ सकें। मेडिसिन के साथ कुछ एक्टिविटी होती है जिन्हें फॉलो करके इस बीमारी को ओवरकम किया जा सके। तो आइए जानते हैं डिप्रेशन को ओवर कम करने के उपाय…

धूप जरूर लें

अगर आप डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं तो धूप जरूर लें। सुबह 7 से 9 बजे तक की धूप सबसे अच्छी होती है। कम से कम 15 मिनट तक धूप जरूर लेना चाहिए।

डार्क चॉकलेट खाएं

इस दौरान अपनी डाइट में कुछ बदलाव करना जरूरी होता है। टॉक्सिन हार्मोन को आसानी से रिलीज किया जा सकें। यह आप कभी भी खा सकते हैं।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

मेडिटेशन

मन और दिमाग को शांत करने का सबसे अच्छा उपाय। कहते है 21 दिन तक किसी रूटीन को फॉलो करने पर वह आपकी आदत बन जाती है। इसलिए मेडिटेशन जरूर करें। सुबह कम से कम 15 मिनट जरूर करें।

खुद को व्यस्त रखें

डिप्रेशन के दौरान जितना अधिक आप खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करेंगे। उस बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी। डिप्रेशन के दौरान इंसान किसी भी चीज को समझ नहीं पाते हैं क्योंकि किसी भी कार्य में उनका मन नहीं लगता है, और मन लगातार उदास रहता है।

फ्रूट्स और नट्स खाएं

इस दौरान अधिक से अधिक फ्रूट्स और नट्स खाएं। ताकि आपके शरीर में हो रही पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकें।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका
Advertisement