HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. ब्रश करते करते घिस गया है टूथब्रश, तो फेंके नहीं इन तरह करें इस्तेमाल

ब्रश करते करते घिस गया है टूथब्रश, तो फेंके नहीं इन तरह करें इस्तेमाल

खराब टूथब्रश से आप अपने कपड़ों के जूतों को साफ कर सकती है। टूथब्रश पर साबुन और डिटर्जेंट वगाकर पानी में भिगों दे फिर जूतों पर रगड़कर साफ करें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भारतीय परिवारों में किसी भी चीज को पूरी तरह से इस्तेमाल किए बगैर फेंका नहीं जाता। चाहे वो क्रीम, टूथपेस्ट का ट्यूब हो या फिर कुछ और जबतक उसमें से सारी चीजों को इस्तेमाल नहीं कर लिया जाता फेंकते नहीं है। जैसे टूथपेस्ट के ट्यूब को ही देख लीजिए हर तरफ से दबा दबा कर कैंची से काट कर अच्छी तरह से टूथपेस्ट निकाल कर ही फेंका जाता है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

ऐसे में अगर टूथब्रश घिस कर खराब हो गया हो उसके बाल टेढ़े मेढे हो जाए तो उसे फेंकने के बजाय कई काम आ सकता है।खराब टूथब्रश से आप अपने कपड़ों के जूतों को साफ कर सकती है। टूथब्रश पर साबुन और डिटर्जेंट वगाकर पानी में भिगों दे फिर जूतों पर रगड़कर साफ करें।

खराब टूथब्रश से इस्तेमाल आप बर्तनों, बोतलों, कूकर की सीटी आदि को साफ कर सकते है। इसके अलावा घर की दीवारों और फर्श दरवाजों को खराब हो चुके टूथब्रश से साफ कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...