HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IMD Rainfall Alert : पूर्वी यूपी में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश अलर्ट, जानें आपके जिले का कैसे रहेगा मौसम?

IMD Rainfall Alert : पूर्वी यूपी में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश अलर्ट, जानें आपके जिले का कैसे रहेगा मौसम?

IMD Rainfall Alert: देश के कई राज्यों मॉनसून सक्रिय होने से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IMD Rainfall Alert: देश के कई राज्यों मॉनसून सक्रिय होने से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होगी।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10-14 अगस्त तक पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी 10-14 अगस्त, पंजाब, हरियाणा में 10 और 13 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू में 10 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही है। उत्तराखंड में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है।

पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार के उत्तरी इलाकों, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 10-14 अगस्त तक भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 अगस्त को तेज बारिश होगी। वहीं, नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार दिनों तक भारी बरसात होगी।

उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी, दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है जिससे विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए और बृहस्पतिवार सुबह दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उफान पर बह रहे नदी-नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश के पास चौरासी कुटिया क्षेत्र में एक दीवार ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान राजस्थान के रहने वाले गजानन (84) के रूप में हुई है।

पढ़ें :- UP Winter Starts : पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी से तेजी से घटेगा तापमान; जानें- यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना है। सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सचूकांक (एक्यूआई) 129 रहा, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। भारत मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 74 फीसदी रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...