भाजपा सरकार ने पहली सूची जारी कर दिया है। जिसमें गोरखपुर से चार बार के मौजूदा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का पत्ता कट गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को सीएम योगी ने गोरखपुर से उम्मीदवारी का स्वागत किया और कहा कि 'हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं।'
UP Election 2022: भाजपा सरकार ने पहली सूची जारी कर दिया है। जिसमें गोरखपुर से चार बार के मौजूदा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का पत्ता कट गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को सीएम योगी ने गोरखपुर से उम्मीदवारी का स्वागत किया और कहा कि ‘हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं।’
वहीं सूची जारी होने के बाद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि ‘मैं कभी भी राजनीति छोड़ने को तैयार हूं।’ लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए ‘दूसरे राजनीतिक पार्टी (political party) में जाने से बुरा कोई काम नहीं हो सकता।’
बता दें कि 33 सालों से गोरखपुर सदर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा रहा। 33 सालों में कुल आठ चुनाव हुए जिनमें से सात बार भाजपा और एक बार हिन्दू महासभा (योगी आदित्यनाथ के समर्थन से) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की। साल 2002 में राधा मोहन दास हिन्दू महासभा के बैनर तले जीते लेकिन जीतने के बाद ही वह बीजेपी में शामिल हो गए और तब से वह बीजेपी में ही रहें। लेकिन इस बार चुनाव में सीट न मिलने के बाद लोग इनके प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहें हैं।