कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार हर संभव कोशिश में लग गई है। यही वजह है कि राज्य में अब वैक्सीनेशन को और भी तेज किया जा रहा है। 1 जून से राज्य के सभी 75 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि अब तक सिर्फ 23 जिलों में ही वैक्सीनेशन हो रहा था।
लखनऊ। कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार हर संभव कोशिश में लग गई है। यही वजह है कि राज्य में अब वैक्सीनेशन को और भी तेज किया जा रहा है। 1 जून से राज्य के सभी 75 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि अब तक सिर्फ 23 जिलों में ही वैक्सीनेशन हो रहा था।
सीएम योगी ने अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने टीम-9 के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि गांव और शहरों के सभी जिलों में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जल्द की जाए। वहीं सीएम योगी ने वैक्सीन को सुरक्षा कवच बताया।
बतादें कि दूसरी लहर के बीच ही सरकार तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रही है। नए ऑक्सजीन प्लांट के साथ ही वैक्सीनेशन भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही नए अस्पताल भी बढ़ाए जा रहे हैं. तीसरी लहर में बच्चों के लिए खतरे को भांपते हुए नोएडा सेक्टर 30 के सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक्स अस्पताल में बच्चों के लिए एक 100 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है। इसमें 50 बेड ऑक्सीजन के साथ और 50 बेड पर वेंटिलेटर है।