IND vs AUS 1st T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में युवा भारतीय टीम (Indian team) की कप्तानी सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के हाथों में होगी। आइये जानते हैं सीरीज के पहले मैच में पिच और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में...
IND vs AUS 1st T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में युवा भारतीय टीम (Indian team) की कप्तानी सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के हाथों में होगी। आइये जानते हैं सीरीज के पहले मैच में पिच और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में…
विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के हिसाब से बैलेंस मानी जाती है। यहां इसी के साथ पिच पर पेसर और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां रन चेज करना ज़्यादा ठीक रहता है क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 67 प्रतिशत मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने यहां अभी तक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 में उन्हें जीत मिली है, वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यह एकमात्र हार भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2019 में मिली थी।
Probable Playing XIसंभावित प्लेइंग-XI
भारत की प्लेइंग-XI: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल/आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा/तनवीर सांघा, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) पहला टी20 मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। पहला टी20 मैच स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।