Ind vs Aus 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच पर टीम इंडिया (Team India) की पकड़ मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बना लिए थे। यानी कि टीम इंडिया (Team India) की कुल बढ़त अब 144 रनों की हो गई है। स्टंप के समय तक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 66 और अक्षर पटेल (Akshar Patel) 52 रन बनाकर खेल रहे थे।
Ind vs Aus 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच पर टीम इंडिया (Team India) की पकड़ मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बना लिए थे। यानी कि टीम इंडिया (Team India) की कुल बढ़त अब 144 रनों की हो गई है। स्टंप के समय तक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 66 और अक्षर पटेल (Akshar Patel) 52 रन बनाकर खेल रहे थे।
मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रनों से आगे खेलना शुरू किया। रोहित और अश्विन ने पहले सत्र के शुरुआती घंटे में सावधानीपूर्वक बैटिंग की। पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई। दोनों ने 42 रनों की साझेदारी की।
It's Stumps on Day 2 of the first #INDvAUS Test! #TeamIndia move to 321/7 & lead Australia by 144 runs. 👏 👏
1⃣2⃣0⃣ for captain @ImRo45
6⃣6⃣* for @imjadeja
5⃣2⃣* for @akshar2026We will be back for Day 3 action tomorrow.
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! BCCI ने ICC को बताया
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx pic.twitter.com/1lNIJiWuwX
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
पिच से परेशान दिखे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स
पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मर्फी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी, अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा। मर्फी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं, चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मर्फी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी। बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया। रविचंद्रन अश्विन (23 ) और चेतेश्वर पुजारा ( 7 ) के विकेट गंवाए।
IND vs AUS: दूसरे दिन का हाल