नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों पर बयो—बबल तोड़ने का आरोप लगा है। इस कारण इन खिलाड़ियों को अलग से आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है। वहीं, इस बीच मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय आइसोलेशन में रहने वाले तीन खिलाड़ियों को अगले टेस्ट मैच में खेलेंगे। वहीं, रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने थोड़ा सा अभ्यास किया।
वहीं, इस दौरान टीम से अगल किए गए खिलाड़ी भी थोड़ा सा अभ्यास किए। उनको अलग से अभ्यास करने की अनुमति भी है। बता दें कि, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पर बायो-बबल तोड़ने का आरोप है। अब सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक सामने आ रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
वहीं, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट मैच में भारत की संभावित 11 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पृथ्वी शॉ फॉर्म में नहीं हैं, जबकि नवदीप सैनी को इसलिए मौका नहीं मिल पाएगा, क्योंकि टीम के बाकी गेंदबाज अच्छी लय में हैं।