भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अफ्रीकी टीम को 116 रन पर समेट दिया।
IND vs SA ODI Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अफ्रीकी टीम को 116 रन पर समेट दिया।
वहीं, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दिए गए इस स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की। भारत ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य का हासिल कर लिया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।